Bihar News: 17.82 ग्राम ब्राउन शुगर व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार, गिरफ्तार तस्कर बलुआ थाना क्षेत्र के मटियारी का है रहने वाला

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पूर्व में भी कई बार एसएसबी जवानों द्वारा ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर में 05 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. जबकि दिसंबर में 26.1 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाल पुलिस ने दो भारतीय को गिरफ्तार किया.

By Ravi Ranjan | April 6, 2024 8:22 PM
an image

Bihar News: एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर बीओपी के जवानों ने विशेष गश्ती ड्यूटी के दौरान 17.82 ग्राम ब्राउन शुगर व बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसे भीमनगर पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड नंबर 08 निवासी 29 वर्षीय संजन कुमार के रूप में की गई. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 207/4 के नजदीक के क्षेत्र से प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है, जिसे रोकने के लिए एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया. उप निरीक्षक एमएच सोलोमन के नेतृत्व में अन्य 05 कर्मियों का विशेष गश्त दल चिह्नित स्थान पर पहुंचकर ड्यूटी करने लगे. कुछ समय बाद गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर पुल के रास्ते बलुआ बाजार जा रहा है. व्यक्ति गश्ती दल को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन गश्ती दल ने पीछा करते हुए व्यक्ति को पकड़ उसकी तलाशी ली. तलाशी के क्रम में प्लास्टिक में ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला संदिग्ध पदार्थ बरामद किया गया. बरामद मादक पदार्थ को ड्रग डिटेक्शन किट से टेस्ट किया गया और उसकी पुष्टि ब्राउन शुगर के रूप में की गयी. जिसकी मात्रा 17.82 ग्राम पायी गयी. गिरफ्तार तस्कर के पास से 3100 रुपये भारतीय मुद्रा एवं एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड भी मिले. जिसे जब्त किया गया.

भीमनगर थाना में दर्ज किया गया कांड

ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गये तस्कर के खिलाफ भीमनगर थाना कांड संख्या 08/2024 धारा- 8 (सी)/21(बी) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. गिरफ्तार संजन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Also Read:1.16 लाख मूल्य के सामान के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पूर्व में भी बरामद हुआ था ब्राउन शुगर

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पूर्व में भी कई बार एसएसबी जवानों द्वारा ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर में 05 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. जबकि दिसंबर में 26.1 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाल पुलिस ने दो भारतीय को गिरफ्तार किया.

केस स्टडी – 01

08 अक्टूबर 2023 को एसएसबी 45वीं बटालियन के पिपराही और साहेबान बीओपी जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान के तहत 05 ग्राम ब्राउन शुगर व एक बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसे बाद में रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया.

केस स्टडी – 02

02 नवंबर 2023 को भारतीय प्रभाग से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे 29 ग्राम 290 मिली ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को नेपाल पुलिस ने नेपाल के उदयपुर जिला स्थित त्रियुग नगरपालिका वार्ड 10 स्थित काली खोला में गिरफ्तार किया.

केस स्टडी – 03

11 दिसंबर 2023 को एसएसबी 45वीं बटालियन के सतना बीओपी के जवानों ने 26.1 ग्राम ब्राउन शुगर व एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसे वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version