बिल में छिपा बैठा था सांप
यह घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही गांव की है, जहां बुधवार दोपहर दिलीप यादव की बेटी वर्षा कुमारी अपने घर के आंगन में घरेलू काम कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर आंगन में स्थित एक सांप के बिल पर पड़ा और वह धंस गया. बिल के अंदर छिपे सांप ने उसे डंस लिया, जिससे वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. शोर सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में किशोरी को प्राथमिक उपचार दिया गया और डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान परिजनों की चिंता और अस्पताल स्टाफ की सतर्कता साफ नजर आ रही थी. किशोरी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
डिब्बे में बंद कर सांप को लाया अस्पताल
वहीं, घटना के बाद गांव के कुछ युवक उस सांप को पकड़ने की कोशिश में लग गए जिसने किशोरी को डंसा था. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को पकड़ लिया और उसे एक डिब्बे में बंद कर अस्पताल लेकर पहुंच गए. जब लोगों को इस बात की खबर लगी कि अस्पताल में जहरीला सांप लाया गया है, तो देखते ही देखते अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
पीड़िता का इलाज जारी
मौके की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल सिक्योरिटी बुलाकर भीड़ को हटाया और अस्पताल की व्यवस्था को संभाला. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसी स्थिति में सांप को अस्पताल लाने की कोई जरूरत नहीं होती, बल्कि पीड़ित को सही समय पर इलाज मिलना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. फिलहाल वर्षा कुमारी का इलाज हायर सेंटर में जारी है और परिवार उसकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.
ALSO READ: CM Nitish Gift: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, 17 जिलों में खुलने जा रहा मॉडल सदर अस्पताल