Bihar Flood: कोसी बराज के सारे फाटक खोले गए, भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया, गहराने लगा संकट

Bihar Flood: वीरपुर स्थित कोसी बराज के 56 के 56 फाटक खोल दिए गए हैं. कोसी बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है. सुपौल में तटबंध के अंदर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 28, 2024 9:28 AM
feature

Bihar Flood: नेपाल के तराई क्षेत्रों के साथ-साथ कोसी-सीमांचल में हो रही भारी बारिश से बिहार के कई जिलों के हालात भी अब बिगड़ सकते हैं. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने कोसी-सीमांचल समेत भागलपुर जिले को अलर्ट किया है. जिसके बाद सुपौल के डीएम ने जिले में हाई अलर्ट जारी करते हुए लोगों को ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील की है. अधिकारियों ने बसुआ पट्टी के पास रात में स्पर का जायजा भी लिया. इधर, वीरपुर में कोसी बराज के 19 फाटक रात में खोले गए जबकि सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक बराज के सारे फाटक खोल दिए गए. भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है.

56 साल में पहली बार रिकॉर्ड डिस्चार्ज की संभावना

भारी बारिश की वजह से कोसी नदी नेपाल और बिहार में ऊफनाई हुई है. इसका जलस्तर और बढ़ सकता है. अनुमान लगाया गया है कि शनिवार को कोसी का डिस्चार्ज 7 लाख क्यूसेक के करीब पहुंच सकता है. जो पिछले 56 साल में पहली बार रिकॉर्ड डिस्चार्ज होगा. अगर ऐसा हुआ तो तटबंध के अंदर के इलाकों में तबाही का मंजर दिख सकता है. सुपौल के डीएम ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. हालांकि कोसी तटबंध के अंदर बसे लोग कई जगहों पर इसके लिए तैयार नहीं हो रहे. जिससे प्रशासन के लिए भी चुनौती बढ़ी हुई है.

ALSO READ: Bihar Flood: सुपौल में हाई अलर्ट जारी, कोसी बराज से 56 साल में पहली बार आज छूट सकता है रिकॉर्ड पानी

कोसी बराज के सारे फाटक खोले जा चुके

वीरपुर स्थित कोसी बराज से शुक्रवार की रात 12 बजे 01 लाख 54 हजार 015 क्यूसेक पानी बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. वहीं बराह क्षेत्र में 01 लाख 68 हजार 300 क्यूसेक बढते क्रम में दर्ज किया गया. कोसी बराज के 19 फाटक रात में ही खोल दिए गए थे. वहीं शनिवार की सुबह पहले कोसी बराज के 44 फाटक खोले गए. तब कोसी बराज पर 03 लाख 81 हजार 840 क्यूसेक पानी बढते क्रम में दर्ज किया गया. जबकि बराह क्षेत्र में 03 लाख 38 हजार क्यूसेक बढते क्रम में दर्ज किया गया है. शनिवार की सुबह 8 बजे तक की जानकारी के अनुसार, कोसी बराज पर 04 लाख 18 हजार 285 क्यूसेक पानी बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. वहीं बराह क्षेत्र में पानी 03 लाख 53 हजार 500 क्यूसेक बढते क्रम में दर्ज किया गया. बराज के 44 फाटक तब खोल दिए गए. वहीं 8:30 बजे तक बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए थे. सुबह 9 बजे कोसी बराज पर 04 लाख 49 हजार 680 क्यूसेक पानी बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. वही बराह क्षेत्र में 03 लाख 79 हजार 400 क्यूसेक पानी बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. जबकि दिन में 1 बजे कोसी बराज पर 05 लाख 21 हजार 455 क्यूसेक पानी बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. वहीं बराह क्षेत्र में 04 लाख 45 हजार 550 क्यूसेक बढते क्रम में दर्ज किया गया. बराज के 56 फाटक खुले हुए हैं.

ALSO READ: Bihar: गंडक और कोसी बराज छोड़ेगा अबतक का रिकॉर्ड पानी, बिहार के इन जिलों में तबाही के मिले संकेत…

तबाही की आशंका से सहमे लोग

बता दें कि बिहार में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. कोसी-सीमांचल में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है. जबकि नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही भारी बारिश ने कोसी नदी का ऊफान बढ़ा दिया है. कोसी नदी से तबाही का अंदेशा देखकर जिलों को अलर्ट किया गया है. तटबंधों की निगरानी तेज कर दी गयी है. वहीं तबाही की आशंका से लोग सहमे हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version