सुपौल. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को जिला समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव ने की. बैठक में जिला अध्यक्ष ने बूथ समिति के विस्तार और सशक्तिकरण पर विस्तार से जानकारी दी और सभी कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मजबूती के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने का आह्वान किया. प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बूथ को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. हमें 11 साल मोदी जी का बेमिसाल अभियान को पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक पहुंचाना है ताकि जनता केंद्र सरकार की उपलब्धियों से भली-भांति अवगत हो सके. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा कई दलों के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी, ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को समन्वय के साथ संगठित रूप से कार्य करना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत का सम्मान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ा है. बिहार में हुए विकास को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए शासनकाल में गरीबों को मुफ्त राशन, वृद्धजन पेंशन में बढ़ोतरी (400 से 1100), और चौमुखी विकास की दिशा में जो कार्य हुए हैं, उन्हें जन-जन तक पहुंचाना होगा. उन्होंने जोर दिया कि जब संगठन मजबूत होगा, तभी राज्य और देश में एक मजबूत सरकार बनाना संभव होगा. बैठक में जिला संगठन प्रभारी मनोरंजन झा, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, दिलीप कुमार सिंह, जिला महामंत्री कुणाल ठाकुर, मुन्ना सिंह, केशव प्रसाद गुड्डू, सुरेंद्र नारायण पाठक, रणधीर ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा ””राघव””, प्रो बैजनाथ भगत, अर्चना मेहता, विमलेंद्र ठाकुर, नलिन जायसवाल, सरोज, अशोक शर्मा, प्रभास मंडल, महेश देव सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें