राजवाडा पुल से डहरिया पुल तक अतिक्रमणकारियों का है कब्जा, मुक्त करा जरूरी छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की दूसरी बैठक हुई. कमेटी के अध्यक्ष पवन कुमार हजारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड प्रमुख आशिया देवी, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार आनंद सहित कई विभाग के पदाधिकारी, प्रतिनिधि, कमेटी के सदस्य शामिल हुए. बैठक में अध्यक्ष हजारी ने सभी सदस्यों से अपने इलाके में जनहित में सक्रिय रहने का अनुरोध किया. कहा कि आपकी सक्रियता से जन समस्याओं का समाधान व इलाके का सर्वांगीण विकास हो सकेगा. इसके लिए उन्होंने मौजूद सभी पदाधिकारी व कर्मियों से अपेक्षित सहयोग की अपील भी की. बीडीओ सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने बारी बारी से सभी मुद्दों पर अपना पक्ष रखा और समस्या के निदान के लिए हरसंभव प्रयास करने के प्रति आश्वस्त किया. उपाध्यक्ष श्री आनंद ने कहा कि राजवाडा पुल से लेकर डहरिया पुल तक एसएच 91 पर अतिक्रमण के संदर्भ में पिछली बैठक में भी चर्चा हुई थी. जानमाल की सुरक्षा के लिए हाईवे को अतिक्रमण मुक्त कराना आवश्यक है. बताया की भीमपुर थाना चौक स्थित सभी सर्विस सड़क किनारे पर भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इसके अलावे उन्होंने बैंक ऋण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पशुपालन, एवं मुख्यालय में साफ सफाई से जुडे मुद्दों को भी रखा. सदस्य शालीग्राम पांडेय ने सदस्यों से कहा कि जहां जो समस्या है, पदाधिकारी या कर्मी को सूचित करें. सूचना पर यदि कार्यवाही नहीं हुई तो उसे बैठक में रखें. जनहित एवं क्षेत्रीय विकास में यह प्रयास सार्थक सिद्ध हो सकता है. उर्वरक का मूल्य, एमडीएम में फर्जी हाजिरी व गुणवत्ता की स्थिति सुधारने की जरूरत है. कहा कि बैठक में सभी थाना एवं विभाग के पदाधिकारी की उपस्थिती सुनिश्चित होनी चाहिए. बसंत मुखिया ने कहा कि यूरिया के साथ अन्य उर्वरक नहीं देने, खेत तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पाने की शिकायत की. रामचंद्र मंडल ने कहा कि विद्यालय में भीएसएस का गठन तो हो जाता है, पर बैठक नहीं होती है. प्रशांत उर्फ काली झा ने कहा कि अधिकांश विद्यालय में गैस सिलेंडर का प्रयोग नहीं हो रहा. बिना गैस खरीदे बिल कैसे उपलब्ध हो जाता है. प्रकाश साह ने कहा कि ग्वालपाडा स्थित बिलैनिया नदी पर पुल नहीं है. आर पार होने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए. बीते पांच वर्ष से विद्यालय में विकास मद की राशि बिना खर्च किए चपत हो रहा है. शिवकुमार भगत ने 15वीं मद एवं मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं की सूची एमबी के साथ उपलब्ध कराने की बात कही. संतोष मंडल ने कहा कि परियाही के समीप रानीपट्टी नहर पर रोड क्राइम बढ़ गया है. राहगीर भयभीत रहते हैं. बहुत कम बारिश हुई सुखाड़ घोषित करवाया जाय. 40 प्रतिशत खेतों में धान की रोपनी नहीं हुई है. मौके पर बीपीआरओ देश कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय, एमओ संतोष कुमार, जेई विद्युत बैद्यनाथ प्रसाद, जेई प्रभात कुमार, बीओआई बीएम गगन कुमार, अनि सुधीर कुमार, सरिता साह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें