प्रखंड स्तरीय कृषि कार्यशाला का हुआ आयोजन

जगह के अभाव में कई किसान कार्यक्रम में नहीं हो पाये शामिल

By RAJEEV KUMAR JHA | June 1, 2025 7:23 PM
an image

– जगह के अभाव में कई किसान कार्यक्रम में नहीं हो पाये शामिल निर्मली. मरौना प्रखंड कृषि कार्यालय स्थित बेलही में खरीफ महाअभियान 2025 के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड प्रमुख मंजुला देवी की अध्यक्षता ने आयोजित की गई. कार्यशाला का शुभारंभ प्रमुख , बीस सूत्री अध्यक्ष अमरदेव कामत, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कृत्यानंद कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार, कोडिनेटर अशोक राय, तकनीकी प्रबंधक नीतू कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में मुख्य रूप से समोर समृद्धि 110-150 किस्म के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. किसानों को बताया गया कि उक्त किस्म गहरे खेतों से लेकर समतल खेतों में आसानी से उगाए जानी वाली फसल है. कार्यक्रम में भाग लेने आये विभिन्न पंचायतों के किसानों को बैठने की उपयुक्त जगह नहीं थी, जिससे किसानों को बाहर ही रहना पड़ा. एक छोटी हॉल में बैठक और प्रचंड गर्मी के कारण कई किसान बिना कार्यक्रम में भाग लिए लौट गए. किसानों ने पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से पंचायत स्तर पर बीज वितरण किये जाने की मांग की. कार्यक्रम के बाद पांच किसानों को पांच किलो धान का बीज 132 रुपये की दर से वितरण किया गया. मौके पर सुशील वर्मा, महाशंकर कुमार, मो जावेद, प्रीति कुमारी, विनोद मेहता, जफर आलम सहित किसान उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version