-परिजनों में मचा कोहराम सरायगढ़. सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के पास कोसी नदी में तीसरी सोमवारी को नहाने के दौरान दो किशोर लापता हाे गये थे. दोनों किशोरों का शव बुधवार को कोसी नदी से बरामद हुआ. इसमें से एक किशोर का शव बुधवार को ग्रामीणों ने चिकनी गांव के पास पूर्वी कोसी तटबंध के 36.40 किलोमीटर के निकट के कोसी नदी से बरामद किया. जिस शव की पहचान सरायगढ़ गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी तेज नारायण यादव के 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई. वहीं बुधवार शाम को घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कोसी नदी से एनडीआरएफ, गौताखोर टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से प्रमोद यादव के 12 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार का भी शव बरामद कर लिया गया. जानकारी अनुसार सावन की तीसरी सोमवारी को सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 13 से दर्जनों महिला और पुरुष ने डीजे के साथ कोसी नदी में चिकनी गांव के पास जल भरने के लिए गये थे. इसी बीच प्रमोद यादव के 12 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार और तेज नारायण यादव के 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार कोसी नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में लापता हो गये थे. दो दिनों से एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर की मदद से काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. बुधवार को पहले गोलू का शव घटना स्थल से 500 मीटर दूरी पर कोसी नदी के किनारे में बह रह था. जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कोसी नदी से बाहर निकला गया. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंचे सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष संजय दास ने परिजनों द्वारा शव के पहचान करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इधर एक बार फिर कोसी नदी से एनडीआरएफ, गौताखोर टीम ने ग्रामीणों के सहयोग खोजबीन शुरू किया. बुधवार देर शाम को घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कोसी नदी से प्रमोद यादव के 12 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार का भी शव बरामद कर लिया गया. पुलिस ने गौरव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दी जाएगी. घटना को लेकर मृतक गोलू कुमार और गौरव कुमार के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें