राघोपुर. भारतीय सेना से सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल को उनके सेवानिवृत्ति उपरांत उत्कृष्ट समाजसेवी कार्यों के लिए सोमवार को सिमराही बाजार स्थित एक होटल परिसर में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. जहां उन्हें मिथिला की परंपरागत पाग, शॉल, फूल-माला, डायरी एवं उपहार भेंट कर विशेष सम्मान दिया गया. समारोह में वक्ताओं ने ब्रिगेडियर जायसवाल द्वारा कोविड काल में किए गए सेवा कार्यों को विशेष रूप से सराहा. कहा कि जब महामारी के कारण लोग अपनों से मिलने में भी असमर्थ थे, उस कठिन समय में ब्रिगेडियर जायसवाल ने जरूरतमंदों तक निःस्वार्थ भाव से सहायता पहुंचाई. उनके प्रयासों ने न केवल जीवन बचाया, बल्कि समाज को एकजुट करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. समाज के प्रति उनके अविरल समर्पण को देखते हुए सिमराही नगरवासियों ने सर्वसम्मति से उन्हें सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर पूजा समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है. वक्ताओं ने यह भी कहा कि सेना से सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका सामाजिक सक्रियता और समरसता की दिशा में योगदान प्रेरणास्रोत है. समारोह का संचालन उमेश गुप्ता ने किया. मौके पर प्रो बैद्यनाथ भगत, सचिन माधोगड़िया, ललित जायसवाल, अरुण जायसवाल, दिलीप पूर्वे, राधेश्याम भगत, चंदू दास, राजकुमार पौदार, गौतम चौधरी, तेजू जायसवाल, अविनाश चौधरी, अभिनंदन दास, लड्डू गुप्ता, रिंकू भगत, राहुल पंसारी, नीरज पंसारी, सोनू पंसारी, गोपाल पंसारी, प्रशांत वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें