निर्मली. नगर पंचायत निर्मली में बुधवार को हटिया चौक पर वर्षों से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत जेसीबी की मदद से आधा दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन नगर प्रशासन की टीम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी. देखते ही देखते अतिक्रमित संरचनाएं जमींदोज कर दी गईं और हटिया चौक का अतिक्रमित हिस्सा खाली हो गया. अतिक्रमणकारियों ने पूर्व में अनुमंडल पदाधिकारी से एक सप्ताह की मोहलत मांगी थी और आश्वासन दिया था कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लेंगे. लेकिन निर्धारित समयसीमा समाप्त हो जाने के बावजूद जब कोई पहल नहीं की गई, तो नगर प्रशासन को यह सख्त कदम उठाना पड़ा. गौरतलब है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले भर में अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मुख्य बाजारों और चौराहों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. इसी क्रम में नगर पंचायत निर्मली द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है. नगर पंचायत अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और सभी अतिक्रमणकारियों को समय रहते स्वयं से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई है. अन्यथा, प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें