पूर्वी कोसी तटबंध पर कार ने मासूम को मारी टक्कर, हालत नाजुक

टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची सड़क पर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई

By RAJEEV KUMAR JHA | June 4, 2025 7:01 PM
an image

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत अंतर्गत नौनपार गांव में बुधवार को पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से छह वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बच्ची की पहचान नौनपार वार्ड संख्या 12 निवासी जगत नारायण मेहता की पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नंदनी कुमारी अपने घर के समीप सड़क पार कर रही थी, उसी दौरान वीरपुर से भपटियाही की ओर तेज गति से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची सड़क पर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित पहल करते हुए घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही पहुंचाया, जहां डॉ लक्ष्मीकांत राय ने प्राथमिक इलाज किया. स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version