प्रतिनिधि, सुपौल नगर परिषद द्वारा शहर का कूड़ा-कचरा जहां-तहां जमा करने से आसपास बदबू फैल रही है. इससे शहर के लोगाें में नाराजगी है. समाजसेवी कृष्ण ने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की है. पत्र भेजकर निदान की मांग की है. पत्र में कहा गया कि नगर परिषद द्वारा लंबे समय से शहर का सारा कचरा रेलवे की जमीन पर फेंका जा रहा है. इसी क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं. कचरे के कारण इलाके में भारी दुर्गंध और प्रदूषण फैल रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे उत्पन्न हो रहे हैं. इसका अविलंब निदान किया जाये, ताकि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी खतरा न हो.
संबंधित खबर
और खबरें