सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएस ने किया निरीक्षण, व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

By RAJEEV KUMAR JHA | June 11, 2025 6:23 PM
feature

सरायगढ़. सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने बुधवार को सरायगढ़ भपटियाही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएस ठाकुर जब सामान्य ओपीडी पहुंचे तो वहां मरीजों की लंबी कतार देखकर उन्होंने चिकित्सकों और कर्मचारियों को मरीजों का इलाज सुव्यवस्थित और कतारबद्ध ढंग से करने का निर्देश दिया. उन्होंने हेल्प डेस्क पर मौजूद एएनएम अनिता कुमारी और कुमारी निधि वर्मा को निर्देशित किया कि हेल्प डेस्क के पास वजन और ऊंचाई मापने वाली मशीनों को तुरंत स्टोर से लाकर लगाया जाए, ताकि मरीजों को बुनियादी जांच की सुविधा तुरंत मिल सके. इमरजेंसी वार्ड में भर्ती दो मरीजों से सिविल सर्जन ने सीधे बातचीत की और अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद कर्मियों से दवाओं की उपलब्धता की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा सीएस ने प्रसूति कक्ष, कोल्ड चेन, नेत्र एवं दंत विभाग का भी निरीक्षण किया. कोल्ड चेन में टीकों की स्थिति की समीक्षा करते हुए एएनएम सरिता कुमारी ने उन्हें बताया कि वहां टीकाकरण के लिए 10 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल को पुराने भवन की मरम्मत एवं रंग-रोगन का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और भीषण गर्मी को देखते हुए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का भी आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान डॉ रामनिवास प्रसाद, डॉ एसके सत्या समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version