-दो युवक हिरासत में छातापुर. साइबर सेल सुपौल डीएसपी गौरव गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को साइबर फ्रॉड मामले में छातापुर के कई ठिकानों पर छापेमारी की. चिह्नित स्थलों पर की गई छापेमारी के दौरान कई कंप्यूटर सेट व उपकरण जब्त किये गये. जानकारी के मुताबिक छापेमारी की यह कार्रवाई अंचल कार्यालय स्थित एक काउंटर व बाजार स्थित एक आवास पर की गई. इस दौरान टीम के द्वारा दो युवकों को हिरासत में लिया गया. दोनों को थाना ले जाकर सख्ती से पूछताछ की गई. तकरीबन दो घंटे तक पूछताछ के बाद साइबर सेल की टीम जब्त कंप्यूटर व दोनों युवकों को साथ लेकर सुपौल चली गई. टीम में शामिल पदाधिकारी ने कहा कि अभी पूछताछ चल रही है. अंत में आवश्यक जानकारी दे दी जायेगी, परंतु साइबर सेल की टीम बिना कोई बयान दिये चुपके से निकल गई. टीम में साइबर थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार भी शामिल थे. इस संदर्भ में साइबर डीएसपी गौरव गुप्ता ने बताया कि साइबर फ्रॉड के एक मामले में दोनों युवकों को पूछताछ के लिए लाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें