पूर्णिया-सहरसा रेलखंड पर क्रॉसिंग के कारण ट्रेनों के संचालन में विलंब, यात्री गर्मी में बेहाल

ट्रेन बुधवार को अपने निर्धारित समय से 15 मिनट की देरी से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से रवाना हुई.

By Dipankar Shriwastaw | May 28, 2025 7:16 PM
an image

सिमरी बख्तियारपुर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल अंतर्गत पूर्णिया – सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों को क्रॉसिंग के नाम पर घंटों रोके जाने से यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं. बुधवार को 55569 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा पैसेंजर ट्रेन के यात्री इस अव्यवस्था का शिकार बने. भीषण गर्मी और उमस के बीच यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बताया गया कि यह ट्रेन बुधवार को अपने निर्धारित समय से 15 मिनट की देरी से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से रवाना हुई. लेकिन मुरलीगंज और मधेपुरा स्टेशनों पर इसे क्रॉसिंग के नाम पर लंबे समय तक रोके रखा गया. मुरलीगंज स्टेशन पर ट्रेन करीब 55 मिनट और दौरम मधेपुरा स्टेशन पर लगभग 25 मिनट तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी. गर्मी और बुनियादी सुविधाओं की कमी ने बढ़ाई मुश्किलें गर्म मौसम में जहां यात्रियों को ट्रेन के समय पर संचालन की अपेक्षा थी, वहीं बुनियादी सुविधाओं की कमी ने उनकी परेशानी को दोगुना कर दिया. सिमरी बख्तियारपुर निवासी यात्री मो फिरोज अंसारी ने बताया कि मुरलीगंज और मधेपुरा में ट्रेन को अनावश्यक रूप से रोक दिया गया, जिससे यात्री पानी के लिए तरसते रहे. स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे नलों में पानी की सप्लाई नहीं थी, जिसके कारण हमें मजबूरन बोतलबंद पानी खरीदना पड़ा. उन्होंने यह भी शिकायत की कि ट्रेन के कई डिब्बों के शौचालयों में पानी की सुविधा नहीं थी, जिससे यात्रियों को अत्यंत असुविधा हुई. साथ ही कई शौचालय में नल नही हैं. प्रशासन से मांग – समयबद्ध संचालन और सुविधाएं बहाल हो स्थानीय यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस रूट पर ट्रेनों का संचालन समयबद्ध तरीके से किया जाए और क्रॉसिंग के नाम पर अनावश्यक विलंब को रोका जाए. साथ ही ट्रेनों और स्टेशनों पर पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जायें, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान तकलीफ न हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version