जिले के विभिन्न शिवालयों में सुबह से पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे भक्त

फूल, बेलपत्र, भांग, धतुर, धूप, अक्षत आदि सामग्रियों से पूजा अर्चना की गयी.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 28, 2025 6:50 PM
feature

हर-हर महादेव व बोलबम के जयकारे से माहौल हुआ भक्तिमय सुपौल सावन के तीसरे सोमवारी पर जिले के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के प्रमुख शिवालय सुखपुर स्थित बाबा तिल्हेश्वरनाथ मंदिर, बरूआरी स्थित कपिलेश्वर मंदिर एवं धरहारा स्थित भीमशंकर महादेव मंदिर में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. अहले सुबह से ही जलाभिषेक के लिये भक्तों की भीड़ लगी रही. मंदिरों का पट खुलते ही भक्त बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में जुट गये. मंदिर परिसर बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो उठा. सोमवारी के मौके पर बड़ी संख्या में महिला व पुरूषों ने दिन भर उपवास रख कर महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की. वहीं कई जगह रूद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया. भक्तों के जबरदस्त उत्साह के कारण आसपास का वातावरण शिवमय हो गया था. मंदिर परिसर में दर्जनों दुकानें सजी थी. जिसके कारण मेले जैसा नजारा बना हुआ था. जहां बच्चों के लिये झूले आदि की भी व्यवस्था थी. वहीं तरह-तरह के व्यंजन व शृंगार सामग्री की दुकान सजी थी. वहीं दूसरी ओर बाबा कपिलेश्वर मंदिर बरुआरी, बाबा गंगेश्वर मंदिर, बाबा दुर्मादेश्वर मंदिर जगतपुर, हजारी बाबा मंदिर मोहनियां, बलहा स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, लौकहा स्थित हजारी बाबा मंदिर सहित कई शिवालयों में हजारों भक्तों द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया. वहीं फूल, बेलपत्र, भांग, धतुर, धूप, अक्षत आदि सामग्रियों से पूजा अर्चना की गयी. कपिलेश्वर मंदिर बरुआरी में भक्तों द्वारा खैरदाहा नदी से जल लेकर पंक्तिबद्ध तरीके से चढ़ाया गया. तिल्हेश्वर मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब जिले के विभिन्न शिवालयों में सावन की तीसरे सोमवारी को लेकर सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में पूजा अर्चना के कारण माहौल भक्तिमय हो गया. विभिन्न शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. भक्तों ने उपवास कर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर जीवन मंगल की कामना की. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही. मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. सदर प्रखंड सुखपुर स्थित बाबा तिलहेश्वर स्थान में श्रद्धालुओं ने नए और साफ कपड़े पहन कर भगवान शिव का पूजा अर्चना किया. श्रद्धालुओं ने शिवगंगा और तलाबों से जल भर कर बाबा तिलहेश्वर का जलाभिषेक किया. कुछ भक्त डीजे पर भजन के संगीतों पर झूमते नजर आए. मौके पर बच्चे बूढ़े महिलाओं के बोलबम हर हर महादेव के जयकारे से आसपास का वातावरण शिवमय हो गया. फूलों की दुकान में लगी भीड़ तिल्हेश्वर स्थान मंदिर के बाहर लगे फूल की दुकानों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. भगवान शिव को श्रद्धालुओं ने फूल बेलपत्र भांग अच्छत आदि ख़रीद कर पूजा अर्चना किया और अपने अपने परिवार के लिए मंगलकामना की. श्रद्धालुओं के लिए तरह तरह के फूल और फुल डालियों की व्यवस्था की गई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version