राघोपुर. करजाइन थाना क्षेत्र के छिट मोतीपुर वार्ड नंबर 3 निवासी सुनीता देवी ने अपने ससुर और सास पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना रविवार की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर परिवार में विवाद उत्पन्न हो गया. पीड़िता के अनुसार, वह व्रत में थीं और उसी दौरान उनके पति ने फोन पर रील बनाने की बात कही. पति के कहने पर उन्होंने एक वीडियो बनाया. जब यह बात उनके ससुर को पता चली तो उन्होंने गुस्से में आकर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया. सुनीता देवी ने बताया कि मारपीट के बाद उन्होंने अपने पति को फोन कर पूरी जानकारी दी. पति जब घर पहुंचे और अपने माता-पिता से बातचीत कर मामला शांत कराने की कोशिश करने लगे, तो स्थिति और बिगड़ गई. सास-ससुर ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि इलाज करवाने से भी इनकार कर दिया. इसी दौरान ससुर और पति के बीच झड़प शुरू हो गई. जब सुनीता बीच-बचाव करने आईं, तो सास ने बांस के बल्ले से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके बाद पुलिस सहायता नंबर 112 पर सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद महिला के पति द्वारा उसे इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें