डीएम ने समाहरणालय की शाखाओं का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी तथा समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहे

By RAJEEV KUMAR JHA | June 4, 2025 6:06 PM
an image

सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार ने समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य संचालन की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और विभिन्न शाखाओं में पदस्थापित प्रभारी पदाधिकारियों, प्रधान सहायकों एवं अन्य कर्मियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में सभी अधिकारियों और कर्मियों को कार्य में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभागीय कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादित किया जाना चाहिए. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी तथा समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी द्वारा किया गया यह निरीक्षण प्रशासनिक कार्यों में दक्षता और अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version