जिले में लंबित वादों की डीएम ने की समीक्षा

डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयोजित की गयी.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 27, 2025 7:52 PM
feature

सुपौल. डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में लोक अभियोजक, सभी विशेष लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक, प्रभारी जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, सीएस के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. डीएम द्वारा अभियोजकवार जिले में लंबित वादों की समीक्षा की गयी तथा वाद निष्पादन की स्थिति संतोषप्रद नहीं रहने के कारण नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सभी अभियोजन पक्ष को निर्देश दिया गया कि वादों के त्वरित निष्पादन हेतु अत्यधिक प्रयास करें तथा वैसे वाद जो निष्पादन के अंतिम स्थिति में हैं, उसके निष्पादन हेतु अगर आवश्यक हो तो पीठासीन पदाधिकारी से संपर्क कर निष्पादन कराना सुनिश्चित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version