छातापुर. मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर दस्तावेजीकरण एवं प्रमाणीकरण का कार्य लगातार जारी है. पंचायत के पर्यवेक्षक सभी बीएलओ के साथ क्लस्टर में बैठकर दस्तावेज अपलोडिंग करवाने में जुटे हुए है. साथ ही बीएलओ द्वारा घर घर जाकर वांछित 11 सहित अन्य वैकल्पिक दस्तावेज संग्रह किया जा रहा है. मंगलवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने छातापुर, मधुबनी, भीमपुर, ठूंठी, बलुआ सहित कई क्लस्टर पर पहुंचे और कार्य प्रगति से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूद पर्यवेक्षक एवं बीएलओ से अगले दो दिनों के अंदर दस्तावेज संग्रह कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने नियमित रूप से अपने क्लस्टर में बैठने का निर्देश दिया. कहां की बहुत से मतदाता दस्तावेज जमा करने क्लस्टर तक पहुंच रहे हैं. वहीं क्लस्टर तक नहीं पहुंचने वाले मतदाता के डोर टू डोर जाकर दस्तावेज लेने को कहा. बीडीओ ने जानकारी देते बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में एक लाख 92 हजार 634 वोटर के नाम है. जिसमें 2003 वाले 83 हजार 719 वोटर को साइट पर ई मार्क कर दिया गया है. 2003 की सूची में जिनका नाम नहीं है वैसे मतदाताओं की संख्या एक लाख आठ हजार 915 है. जिसमें 51 हजार 179 का दस्तावेज अपलोड कर दिया गया है. शेष 57 हजार 736 मतदाताओं के दस्तावेजीकरण एवं प्रमाणीकरण का कार्य प्रगति पर है. दस्तावेज जमा करने में मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें