सरायगढ़ सीएचसी का मंगलवार को डीपीएम मो. मिनातुललाह ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लेबर रूम, दवा काउंटर, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डो का जायजा लिया. डीपीएम ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में ओपीडी में 52 मरीजो का डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई थी. चार आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे. सीएचसी में तीन डिलीवरी मरीजों से पूछताछ की गई. डिलीवरी कराने आई महिलाओं ने पूछताछ के क्रम में सरकारी स्तर पर मिलने वाले सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होने की बात कही. उन्होंने बताया कि फैमिली काउंसलर काउंटर पर एएनएम ज्योति कुमारी से पूछताछ की गई. उन्होंने कहा कि अस्पताल की नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. डीपीएम ने कहा कि निरीक्षण में डॉक्टर और सभी अस्पताल कर्मी मौजूद थे. कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिटही हनुमाननगर की भी जांच की गई. वहां भी सभी डॉक्टर और एएनएम मौजूद थे. ओपीडी का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा था. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल, डॉ रामनिवास प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश कुमार, एकाउंटेंट राजीव रंजन मिश्रा, लीलानंद सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें