डॉ एसके सुमन बने बीएसएस कॉलेज के स्थायी प्राचार्य

उन्होंने प्रभारी प्राचार्य प्रो सुधीर कुमार सिंह से प्रभार ग्रहण किया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 1, 2025 6:27 PM
an image

सुपौल. बीएसएस कॉलेज के स्थायी प्राचार्य के रूप में शुक्रवार को डॉ एसके सुमन ने कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने प्रभारी प्राचार्य प्रो सुधीर कुमार सिंह से प्रभार ग्रहण किया. डॉ सुमन बीएसएस कॉलेज सुपौल के 07वें स्थायी प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया. यह नियुक्ति विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा की गई है. इस मौके पर उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. गौरतलब है कि डॉ सुमन 1996 बैच के प्राध्यापक हैं और उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत बिहार विश्वविद्यालय से किया था. उसके बाद वर्ष 1999 में वे भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय आये और यहां केपी कॉलेज, मुरलीगंज में प्राध्यापक के तौर पर काम किया और फिर इनका तबादला पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया हो गया. यहां वे कम्युनिटी कॉलेज के नोडल इंचार्ज और कॉर्डिनेटर भी रहे. पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्वतंत्र अस्तित्व में आने के बाद वे लगातार वे विश्वविद्यालय में प्रशासनिक पदों पर काबिज रहे. उन्होंने दो वर्षों तक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, धमदाहा के प्रभारी प्राचार्य के रूप में भी सफलतापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन किया. डॉ सुमन विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स इंचार्ज, एनएसएस इंचार्ज, विश्वविद्यालय संकायाध्यक्ष, समन्वयक कॉलेज विकास परिषद( सीसीडीसी ) और डीन (मानविकी) के पद पर आसीन रहे. पदभार ग्रहण करने के बाद प्राचार्य डॉ सुमन ने कहा कि बीएसएस कॉलेज का 65 वर्ष पुराना स्वर्णिम इतिहास रहा है. शिक्षा के इस मंदिर को बतौर सेवक उच्चतम शिखर पर ले जाने का प्रयास करूंगा. अनुशासन के साथ पठन-पाठन का बेहतर माहौल बने, यही हमारी प्राथमिकता होगी. इस मौके पर डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ साईदा बानो, डॉ पायल आईच, प्रो अनामिका यादव, डॉ विवेकानंद सरकार, डॉ सत्येंद्र राय, प्रो मितेश सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version