सुपौल में नशा तस्कर ने किया पुलिस पर हमला, दारोगा समेत कई घायल
Supaul Police: छापेमारी के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिस वाले जख्मी हो गए. पुलिस वाहन और दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं.
By Ashish Jha | February 17, 2025 12:28 AM
Supaul Police: सुपौल, राजीव. सुपौल जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार देर शाम प्रतापगंज थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिस वाले जख्मी हो गए. पुलिस वाहन और दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं. बावजूद इसके, पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब जब्त की. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल कराया जा रहा है, वहीं पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.
आदिवासी महिलाओं के झुंड ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, करीब 30-40 आदिवासी महिलाओं के एक झुंड ने पुलिस वाहन पर ईंट-पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों की मानें तो इस हमले में प्रतापगंज थाना अध्यक्ष प्रमोद झा सहित 7 से 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमलावरों ने पुलिस वाहन और दो मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हालांक, हमले के बावजूद पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और मौके से 40 लीटर देसी शराब जब्त करने में सफल रही. घायलों का इलाज जारी है, और पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है. एसपी शैशव यादव ने बताया कि जख्मी पुलिसकर्मी का इलाज कराया गया. तस्करों के खिलाफ छापामारी जारी है.
सख्त कार्रवाई का निर्देश
बिहार सरकार ने तमाम जिले की पुलिस को शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. किसी भी हाल में शराब के सेवन और कारोबार पर रोक की हिदायत है. इस आदेश के आलोक में पुलिस का छापेमारी अभियान चलता रहता है. इस दौरान कई तस्कर गिरफ्तार तो होते हैं, लेकिन वो अक्सर पुलिस वालों पर हमला भी कर देते हैं, जिसमें आए दिन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल होते हैं और कईयों की तो जान भी जा चुकी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस का विरोध किया, जिससे पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचा और कई पुलिसकर्मी घायल हुए. मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.
यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .