अतिक्रमण हटाओ अभियान, बुलडोजर से हटाए गए शेड और अस्थाई दुकानें

अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. कई लोगों ने खुद से अपने कब्जे हटाने शुरू कर दिए,

By RAJEEV KUMAR JHA | June 16, 2025 6:44 PM
feature

– 22 जून तक चलेगा नगर परिषद का विशेष अभियान त्रिवेणीगंज जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर सोमवार को त्रिवेणीगंज में एक बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई. नगर परिषद, प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ब्लॉक चौक से दुर्गा मंदिर चौक तक स्थित एनएच 327 ई के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. अभियान के तहत सड़क किनारे नाले पर बनाए गए फूस और चदरे के शेड, अस्थाई दुकानों, और बिजली के खंभों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर को जेसीबी और बुलडोजर की मदद से हटाया गया. जैसे ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. कई लोगों ने खुद से अपने कब्जे हटाने शुरू कर दिए, वहीं कुछ अतिक्रमणकारियों को बुलडोजर का इंतजार करना पड़ा. कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ बिपीन कुमार, सीओ प्रियंका सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, और पुलिस अधिकारी मनीष कुमार एवं निधि गुप्ता ने किया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरे इलाके में घूम-घूमकर अतिक्रमण हटाया गया. नगर परिषद के अनुसार, यह पहली कार्रवाई होने के कारण इस बार किसी से जुर्माना नहीं वसूला गया, लेकिन सख्त चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई और जुर्माना तय है. हटाया गया अतिक्रमण अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नाले पर बनाए गए अस्थाई शेड, तिरपाल व टिन की झोपड़ियां, सड़क किनारे लगे फटफटिया गैरेज, टायर रिपेयरिंग सेंटर, होटल दुकानों के आगे अतिक्रमण कर सजाई गई सामग्री, सड़क पर अवैध रूप से रखी गई बालू व गिट्टी को हटाया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने बताया कि यह अभियान 22 जून तक लगातार जारी रहेगा. जो लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लेंगे, उनकी संपत्ति को नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन जो निर्देश की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई निश्चित है. इस अभियान से जहां एक ओर अतिक्रमणकारियों में मायूसी देखी गई, वहीं आम नागरिकों ने प्रशासनिक कदम का स्वागत किया. लोगों को उम्मीद है कि अब शहर की सड़कें जाम मुक्त होंगी और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version