15 अगस्त तक सभी लंबित आवेदनों को करें निष्पादित

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा बैठक

By RAJEEV KUMAR JHA | July 25, 2025 12:35 AM
feature

सुपौल. समाहरणालय में गुरुवार डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों एवं लंबित मामलों की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी वरीय अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष विकास शिविरों के माध्यम से प्राप्त सभी 22 योजनाओं से संबंधित आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन 15 अगस्त 2025 तक सुनिश्चित करें. इन योजनाओं में मुख्य रूप से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, वास भूमि, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, तथा जीविका समूह से संबंधित आवेदन शामिल हैं. जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक शनिवार को माइक्रो प्लान के अनुसार चिन्हित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल टोलों में शिविर आयोजित कर लाभुकों को हकदारी का वितरण सुनिश्चित किया जाये. बैठक में उप विकास आयुक्त सारा असरफ, जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version