सरायगढ़. पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर वार्ड 7 में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि सूर्य नारायण मेहता और महेंद्र मेहता, प्रदीप मेहता के बीच जमीन विवाद को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. इसमें सूर्य नारायण मेहता एवं उसका पुत्र अरुण मेहता गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया. घायल के परिजनों ने बताया कि सूर्य नारायण मेहता व अरुण मेहता को पड़ोसी महेंद्र मेहता, प्रदीप मेहता सहित अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें