31 तक शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति नहीं करने वालों पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकी : डीएम

डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 अंतर्गत राज्य खाद्य निगम को पैक्स/व्यापार मंडल से सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा बैठक की गयी.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 27, 2025 7:06 PM
feature

सुपौल. डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 अंतर्गत राज्य खाद्य निगम को पैक्स/व्यापार मंडल से सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान सीएमआर लंबित रखने वाले पैक्स या व्यापार मंडल के अध्यक्ष को 31 जुलाई तक हर हाल में शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करने का निदेश दिया गया है. इस संबंध में लालगंज, करजाईन, माधोपुर, विशनपुर दौलत, निर्मली, झिल्ला डुमरी, ललमिनियां, हड़री, छिटही हनुमाननगर व अन्य संबंधित पैक्सों को सीएमआर आपूर्ति में वांछित प्रगति लाने के लिए कठोर चेतावनी दी गयी तथा 31 जुलाई 2025 तक शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्स/अध्यक्ष, प्रबंधक, प्रबंधकारिणी समिति पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देते हुए संबंधित पैक्स के प्रभारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया है. डीएम के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी मिलर को पूर्ण मीलिंग क्षमता का उपयोग करते हुए 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत अग्रिम सीएमआर पैक्स/व्यापार मंडल को आपूर्ति कराने व समितियों को समानुपातिक धान अविलंब संबद्ध मिलर को आपूर्ति कराने का निर्देश दिया गया. सीएमआर की आपूर्ति की समीक्षा के दौरान सत्य सुंदर राइस मिल छातापुर व साक्षी प्रिया राइस मिल राघोपुर को काली सूची में डालने की कड़ी चेतावनी देते हुए सीएमआर आपूर्ति में तीव्र गति से वांछित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम रवि रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रबंध निदेशक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि दीपक कुमार एवं सुपौल जिलान्तर्गत सभी प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी मिलर एवं चिह्नित पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version