मोबाइल दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

दमकल की स्थायी तैनाती की मांग

By RAJEEV KUMAR JHA | June 25, 2025 7:47 PM
an image

– स्थानीय लोगों ने की दमकल केंद्र स्थापना की मांग राघोपुर. थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 27 स्थित सिमराही बाजार के मछली मार्केट के पास मंगलवार की रात एक मोबाइल दुकान में भीषण आग लग गई. हादसा रात लगभग 12:30 बजे हुआ, जब बाजार में कुशवाहा टेक सेल एंड सर्विस आग की चपेट में आ गई और देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर राख हो गई. दुकान के मालिक सिवेक समीर ने बताया कि रात में लगभग 15-20 लोग उनके घर के बाहर पहुंचे और आवाज देकर उन्हें बाहर निकलने को कहा. जब वह बाहर आए, तो देखा कि उनकी दुकान में आग लगी है. उन्होंने तुरंत मदद की गुहार लगाई. स्थानीय लोगों ने तुरंत राघोपुर के बीडीओ ओमप्रकाश को सूचना दी. सूचना मिलते ही प्रतापगंज से एक छोटी और वीरपुर से एक बड़ी दमकल गाड़ी घटनास्थल पर भेजी गई. लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और दुकान में रखा सारा सामान मोबाइल फोन, फोटो स्टेट मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो चुका था. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, 05 से 06 लाख रुपये की क्षति हुई है. आग इतनी तेजी से फैली कि बचाव कार्य शुरू होते-होते ही दुकान पूरी तरह नष्ट हो गई. बड़ा हादसा टला, उठे सवाल गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगों ने समय पर सूचना दी, जिससे आग अन्य दुकानों तक नहीं फैल पाई और एक बड़ा हादसा टल गया. सिमराही बाजार एक घना और व्यस्त व्यावसायिक इलाका है, जहां रात में भी गतिविधियां रहती हैं. यदि आग कुछ देर और फैलती, तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था. दमकल की स्थायी तैनाती की मांग इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि सिमराही जैसे प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र में दमकल वाहन की स्थायी तैनाती की जाए. हर बार दूरवर्ती प्रखंडों से दमकल आने में समय लगता है, जिससे आग पर समय रहते काबू पाना मुश्किल हो जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version