हमलावरों ने घर पर देसी बम भी फेंके, इलाके में बना दहशत का माहौल
15-20 की संख्या में थे हमलावर
घायल अर्जुन यादव के अनुसार, करीब 15 से 20 की संख्या में हथियारों और लाठी-डंडों से लैस अपराधियों ने उनके घर पर हमला कर दिया. इस दौरान देसी बम भी फेंके गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय युवक अमित कुमार उर्फ बंटी ने उन पर गोली चलायी, जो उनके बाएं कंधे में जा लगी. अर्जुन का कहना है कि अपराधियों ने कुल तीन से चार राउंड फायरिंग की.निशाना कोई और, घायल कोई और
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विपिन कुमार और थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ देर रात अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने घायल अर्जुन से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है