छातापुर. बकरीद पर्व को लेकर छातापुर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. त्रिवेणीगंज डीसीएलआर संस्कार रंजन एवं बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में सीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सहित पुलिस पदाधिकारियों के अलावे सशस्त्र बल शामिल थे. फ्लैग मार्च मुख्यालय बाजार से होकर राजवाड़ा, सिद्दिकी चौक, झखाडगढ, हरिहरपुर, महद्दीपुर बाजार से होकर इंदरपुर, रामपुर, मकुर्जा हाट, चुन्नी आदि इलाके का भ्रमण करते वापस थाना लौट गई. बीडीओ ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान जगह जगह जनप्रतिनिधि, गणमान्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें शांति व सुरक्षा बनाये रखने का अनुरोध किया गया. वहीं प्रशासन व पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों से अवगत कराया गया. साथ ही मुस्लिम समुदायों से भयमुक्त माहौल में बकरीद पर्व मनाने की अपील की गई.
संबंधित खबर
और खबरें