परिवहन नियमों की उड़ायी जा रही धज्जियां

जाम में फंस कर आवागमन कर रहे लोग परेशान हो रहे हैं

By BASANT YADAV | April 17, 2025 9:54 PM
an image

सुपौल. यातायात सुविधा को बेहतर ढंग से बहाल करने के लिए सुपौल में यातायात थाना की स्थापना की गयी है. बावजूद लोगों को यातायात करने में सुविधा नहीं मिल रही है. हर दिन शहर में परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. परिवहन नियम का पालन नहीं किये जाने से शहर में प्रतिदिन जाम लगता है. जाम में फंस कर आवागमन कर रहे लोग परेशान हो रहे हैं. स्टेशन रोड, गांधी मैदान रोड, नौ आना कचहरी रोड व लोहियानगर में जाम से आम लोग त्रस्त हो चुके हैं. वहीं नो इंट्री के वक्त भी भारी वाहनों के परिचालन से लंबा जाम लग जाता है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version