सदर अस्पताल में जिला औषधि भंडार भवन का हुआ शिलान्यास

6000 वर्गफीट में बनेगा औषधि भंडार भवन

By RAJEEV KUMAR JHA | August 5, 2025 6:46 PM
an image

– 6000 वर्गफीट में बनेगा औषधि भंडार भवन – 1.46 करोड़ आएगी लागत, छह माह में बनकर तैयार होगा भवन सुपौल. जिले के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में जिला औषधि भंडार भवन का शिलान्यास किया गया. सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर विधिवत रूप से भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएस डॉ ठाकुर ने बताया कि यह भवन कुल 6000 वर्गफीट में निर्मित किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 1,46,76,723 रुपये है. यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे दवाओं के सुरक्षित भंडारण, प्रबंधन और वितरण में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में औषधियों का भंडारण सदर अस्पताल के सामान्य भवन में किया जा रहा है, जिससे कई बार अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. नए भवन के निर्माण से इस समस्या का स्थायी समाधान होगा. छह माह में पूरा होगा निर्माण सीएस ने बताया कि जिला औषधि भंडार भवन का निर्माण बीएमएसआईसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के माध्यम से किया जा रहा है. इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और निर्माण कंपनी को छह माह के भीतर भवन निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि समयसीमा का सख्ती से पालन किया जाएगा और निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. दवाओं के भंडारण और वितरण में आएगी तेजी सीएस डॉ ठाकुर ने कहा कि नए भवन के निर्माण से स्वास्थ्य विभाग को दवाओं के प्रबंधन में बेहतर सुविधा मिलेगी. एक केंद्रीकृत और सुव्यवस्थित औषधि भंडार होने से जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा अस्पतालों तक दवाओं की आपूर्ति समय पर और प्रभावी ढंग से की जा सकेगी. साथ ही दवाओं की गुणवत्ता, मात्रा और एक्सपायरी पर भी बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी. स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा सुधार इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीसी) बालकृष्ण चौधरी ने भी भवन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जिला औषधि भंडार भवन का निर्माण जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को समय पर दवाएं मुहैया कराना आसान होगा और आम लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा. शिलान्यास कार्यक्रम में संवेदक, जूनियर इंजीनियर (JE) समेत अन्य विभागीय अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version