धानुक समाज की हुई बैठक, मुख्यधारा में जोड़ने की मांग

शराबबंदी कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई चर्चा

By RAJEEV KUMAR JHA | June 8, 2025 6:47 PM
an image

किसी दल से टिकट नहीं मिलने पर अपने दम पर विस चुनाव लड़ेगा धानुक समाज – शराबबंदी कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई चर्चा सरायगढ़. अखिल भारतीय धानुका उत्थान महासंघ की बैठक रविवार को सरायगढ़ स्थित शोभा विवाह भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य सियाराम मंडल ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कहा कि सरकार द्वारा धानुक समाज के लोगों को आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक और राजनीतिक विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि आजादी के 78 साल बीत जाने के बावजूद भी धानुक समाज को कभी भी राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं दी गई है और ना ही किसी दल ने उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है. आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा धानुक समाज को टिकट नहीं दिया गया तो धानुक समाज अपने दम पर जिले की कम से कम तीन विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. बैठक में शराबबंदी कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई. बैठक में रामप्रसाद मंडल, कृष्णचंद्र शास्त्री, राजदेव मंडल, राजेंद्र महतो, राहुल मंडल, रंजीत मंडल, प्रभास मंडल, देशरत्न प्रसाद, अजीत मंडल, कैलाश मंडल, शिवनारायण मंडल, पुष्कर आनंद, फेकनारायण मंडल, उपेंद्र मंडल, टुनटुन मंडल, भोला मंडल, कामेश्वर मंडल, जीवछ मंडल, विजेंद्र मंडल, सुरेश मंडल, सत्यनारायण मंडल, बलराम मंडल उपेंद्र मंडल सहित बड़ी संख्या में धानुका समुदाय के ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version