तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 20 जून से, उम्मीद की किरण 2025 मुहिम का हुआ शुभारंभ

प्रेसवार्ता के दौरान कार्यक्रम के उद्देश्यों और तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई.

By RAJEEV KUMAR JHA | June 16, 2025 6:49 PM
feature

सुपौल जिले में दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए रोटरी क्लब, सुपौल और श्री महावीर सेवा सदन, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 20, 21 एवं 22 जून को बुनियाद केंद्र (ब्लॉक परिसर), सुपौल में आयोजित होगा. कार्यक्रम को लेकर सोमवार को नगर परिषद के चेयरमैन राघवेन्द्र झा राघव के निवास स्थान पर एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई. प्रेसवार्ता के दौरान कार्यक्रम के उद्देश्यों और तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करते अध्यक्ष डॉ राजाराम गुप्ता ने बताया कि उम्मीद की किरण 2025 स्वावलंबन की ओर एक कदम इस अभियान को नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य उन लोगों को जीवन में नया सहारा देना है जो किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण हाथ या पैर खो चुके हैं. शिविर में काटे गए हाथ-पैर की माप लेकर चिकित्सकीय जांच के उपरांत उपयुक्त कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाएंगे. रोटरी क्लब सुपौल के सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि इच्छुक लाभार्थियों को आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर के साथ क्लब कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है. अब तक लगभग 65 लाभार्थियों का नामांकन हो चुका है. क्लब का लक्ष्य 100 लाभार्थियों तक पहुंचने का है, हालांकि यदि इससे अधिक लोग नामांकन कराते हैं, तो उन्हें भी कृत्रिम अंग प्रदान किया जाएगा.इस अवसर पर रोटरी क्लब सुपौल के सदस्य ब्रज किशोर मिश्रा, कुणाल कुमार, डॉ उदय कर्ण, अमित आनंद, और नीरज किशोर प्रसाद मौजूद थे. नगर परिषद चेयरमैन राघवेन्द्र झा ने कहा कि यह पहल समाज के उन लोगों के लिए आशा की नई किरण है जो शारीरिक अक्षमता के कारण पीछे छूट जाते हैं. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे ऐसे जरूरतमंदों को इस शिविर की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version