माहे रमजान : अलविदा जुमा आज, अमन चैन की दुआ मांगेंगे रोजेदार

बाजारों में ईद की तैयारी को लेकर बढ़ी भीड़

By BASANT YADAV | March 27, 2025 6:50 PM
an image

– बाजारों में ईद की तैयारी को लेकर बढ़ी भीड़ सुपौल. 28 मार्च को रोजेदार रमजान के आखिरी जुमा को अलविदा की नमाज अदा करेंगे. अलविदा जुमा के बाद लोग ईद की तैयारियों में जुट जाते हैं. इसलिए इसे छोटी ईद भी कहा जाता है. शुक्रवार को आखिरी जुमा की नमाज अदा की जायेगी. आखिरी जुमा को लेकर बाजारों में रौनक दिखने वाली है. रमजान का यह दिन बेहद ही खास माना जाता है. इस दिन नमाज और खुदा की इबादत का बहुत महत्व है. जानकार बताते हैं कि ईद सिर्फ खुशी जाहिर करने का नाम नहीं बल्कि ईद जहां बाहरी खुशी का जरिया बनती है. वहीं देशभक्ति, एकता, सदभाव, त्याग और करुणा का भी अच्छा संदेश देती है. ईद उल-फितर धन्यवाद देने और लेने का दिन है. ईद एक अरबी शब्द है. जिसका अर्थ है आनंद, उत्सव और सैर. ईद का मतलब है हर बार वापस आना क्योंकि ईद हर साल आती है. ईद-उल-फितर के दिन रोजों का सिलसिला खत्म होता है. इस दिन अल्लाह ताअला बंदों को रमजान के रोजे और इबादत का सवाब देते हैं. ढेर सारी खुशियों के इस पवित्र मौके को ईद-उल-फितर कहा जाता है. अलविदा जुमा होता खास अलविदा जुमा या आखिरी जुमा रमजान के खत्म होने और नए महीने की शुरूआत होने का प्रतीक है. दुनिया भर के सभी मुसलमान इस दिन को बेहद ही खास मानते हैं. इस दिन को जुमा-तुल-विदा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सभी मुसलमान अल्लाह से प्रार्थना करते हैं और कुरान-पाक की इबादत करते हैं. इस दिन सभी मुसलमान गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं. बता दें कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है, रमजान का त्योहार पूरे एक महीने चलता है. वैसे तो इस्लाम में सप्ताह का हर शुक्रवार बेहद ही खास माना गया है. इस दिन सभी मुसलमान नमाज अदा करते हैं. रंग-बिरंगी चूड़ियां और सेवई से पटा बाजार ईद पर्व को लेकर शहर से गांव तक में रंग-बिरंगी चुड़ियों और सेवई से पूरा बाजार पटा हुआ है. महिलाएं रंग-बिरंगी चुड़ियां खरीद ईद की खुशी मनाने को बेताब दिख रही है. पुरुष लच्छेदार सेवई खरीद ईद की मिठास लाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. ईद को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर खरीदारों की भारी भीड़ देखी गयी. फोटो- 02, 03 कैप्सन – सेवई व टोपी की सजी दुकानें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version