महिलाओं को सशक्त बनाने में केंद्र सरकार की भूमिका अहम

बसंतपुर प्रखंड की भगवानपुर पंचायत के साहेवान वार्ड नंबर 7 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता के आवास पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 26, 2025 6:53 PM
feature

भगवानपुर पंचायत के साहेवान वार्ड नंबर सात में भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक देश में विकास की गति को बनाये रखने के लिए मजबूत सरकार की जरूरत रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड की भगवानपुर पंचायत के साहेवान वार्ड नंबर 7 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता के आवास पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसका मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं को जागरूक करने व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना था. मुख्य अतिथि झारखंड के मांडर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक व भाजपा नेत्री गंगोत्री कुजूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिला है, विशेषकर महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में केंद्र सरकार की भूमिका ऐतिहासिक रही है. कहा कि झारखंड की 65 भाजपा नेत्री बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार प्रदेश में कार्य कर रही है. उन्होंने महिलाओं से विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि देश में विकास की गति को बनाए रखने के लिए एक मजबूत और स्थिर सरकार जरूरी है और इसके लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. सभी महिलाओं से संपर्क बनाए रखने, योजनाओं की सही जानकारी लेने व अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता, जिला मंत्री आशीष देव, बबन कुमार मेहता, जिला प्रवक्ता सुशील मेहता, मुखिया चंदन राम, पुनिता देवी, राधा देवी, वीणा देवी, शांति देवी, उर्मिला देवी, रामसती देवी, रंजू देवी, निर्मला देवी, अमेरिका देवी, अनिता देवी, अंकिता देवी, ममता देवी आदि मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version