सातवीं बार राजद प्रखंड अध्यक्ष बने हसन अंसारी

निर्वाची पदाधिकारी सज्जन कुमार संत एवं सहायक नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुए चुनाव के बाद श्री अंसारी को प्रमाणपत्र दिया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | June 5, 2025 6:45 PM
an image

छातापुर. मुख्यालय स्थित राजद प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को संगठनात्मक चुनाव को लेकर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओ की बैठक हुई. बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष मो हसन अंसारी को सर्वसम्मति से लगातार सातवीं बार प्रखंड अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया. निर्वाची पदाधिकारी सज्जन कुमार संत एवं सहायक नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुए चुनाव के बाद श्री अंसारी को प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर मौजूद डॉ विपिन कुमार सिंह सहित सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने श्री अंसारी का फूलमाला पहनाकर उन्हें बधाई और मुबारकबाद दी. निर्वाची पदाधिकारी श्री संत ने कहा कि छातापुर में शानदार व जानदार माहौल में यह चुनाव संपन्न हुआ. कार्यकर्ताओं की उपस्थित भीड़ ने आपसी एकजुटता का परिचय देते समर्पण का अनूठा उदाहरण पेश किया है. वहीं श्री अंसारी ने सातवीं बार प्रखंड अध्यक्ष का भार देने के लिए सबों के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी दी गई है उस पर वे हर समय खड़ा उतरेंगे. पार्टी संगठन को और बेहतर बनाने के लिए नई उर्जा के साथ काम करेंगे. पार्टी के पूर्व प्रत्याशी डॉ सिंह ने कहा कि कुशल संगठनकर्ता और उदार छवि के कारण श्री अंसारी के प्रति सर्वसम्मति बनी है. वे पार्टी को मजबूत बनाने में हमेशा ही अग्रणी भूमिका में रहे हैं. उन्होंने कहा कि एकजुटता का परिणाम यह भी है कि जिले में छातापुर में सबसे अधिक क्रियाशील सदस्य बने हैं. बैठक में अकील अहमद, जहूर आलम, अनुरंजन यादव, उदित नारायण यादव, प्रमोद कुमार यादव, जयप्रकाश मंडल, भुवन नीजपुरिया, विजय प्रकाश यादव, नागेश्वर मंगरदैता, राजेश कुमार यादव, देवेंद्र यादव, कैलाश मुखिया, सुखदेव मुखिया, उमेश यादव, अरविंद यादव, दानालाल यादव, रंजय मसैता, शमशुल हौदा, मोनाजीर आलम, सरोज कुमार यादव, कमलेश्वरी पासवान, राजकुमार ठाकुर, मो जिब्रान आलम, हरेराम मंडल, दिनेश मंडल, नागेश्वर कामत, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र शर्मा, विद्यानंद राम, अनिल राम, योगेंद्र शर्मा, देवराज सिंह, महानंद सिंह, विजय सिंह, अनिल मंडल, राजेश मुखिया, विद्यानंद मुखिया, मनीष मंडल, अमृत मंडल, शिवचरण मंडल, चंदेश्वरी मंडल आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version