सुपौल में भीषण सड़क हादसा, बस-पिकअप की टक्कर में एक दर्जन से अधिक घायल, टोल सुपरवाइजर की मौत

सुपौल में बस और पिकअप वैन के बीच जबरदस्त टक्कर में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. एनएच 57 पर हुए इस हादसे में टोल प्लाजा सुपरवाइजर योगेन्द्र तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई.

By Anand Shekhar | March 1, 2024 8:03 PM
an image

सुपौल में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे यात्रियों से भरी बस और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इनमें से 4 घायलों को एनएचएआई के एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अन्य घायलों का इलाज सुपौल जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. हादसा किसनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 57 पर निर्मली से सटे कोसी टोल प्लाजा के पास हुआ.

हादसे में एक की मौत

कोसी टोल प्लाजा के मैनेजर बी भी पांडे ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में टोल प्लाजा के सुपरवाइजर योगेंद्र तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई. योगेंद्र उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला के खलवा नगर के रहने वाले थे.

सड़क हादसे में ये हुए घायल

निर्मली एसडीएच में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि एक मृत व्यक्ति और सड़क हादसे में घायल कई लोगों को अस्पताल लाया गया है. जिनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में सुपौल जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र स्थित चौहट्टा गांव निवासी चंदन कुमार, सोनू कुमार, मनोज कामत व अरुण कुमार शामिल हैं. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद किसनपुर और निर्मली थाने की पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

बस का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

बस और पिकअप वैन की इस जबरदस्त टक्कर की चपेट में एक ऑटो भी आ गया और क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर काफी देर तक भीड़ जुटी रही, इस बीच एनएचएआई क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को फोरलेन से हटाया गया. घटना की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन हादसे में घायल हुए लोगों का कहना है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है.

सड़क हादसे के बाद का मंजर

Also read : Lakhisarai Accident: साथ ही दुनिया में आए और चले गए विकास व विनय

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version