सुपौल में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे यात्रियों से भरी बस और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इनमें से 4 घायलों को एनएचएआई के एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अन्य घायलों का इलाज सुपौल जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. हादसा किसनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 57 पर निर्मली से सटे कोसी टोल प्लाजा के पास हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें