देश को मजबूत व सबल बनाने में किसानों का अहम योगदान : सांसद

पथरा में किसान वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By RAJEEV KUMAR JHA | June 10, 2025 7:41 PM
feature

– पथरा में किसान वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन – 12 जून तक ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को दी जायेगी जानकारी कटैया-निर्मली. प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 04 पंचायत कृषि कार्यालय परिसर में सोमवार को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान कृषि समन्वय अभियान के तहत किसान वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद दिलेश्वर कामैत एवं जिला कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार उप परियोजना निदेशक आत्मा सुपौल चन्द्र आलोक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में वरीय कृषि वैज्ञानिक नित्यानंद राय डॉ निराला सहित पंचायत के सैकड़ों किसान उपस्थित थे. जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से सीधे संवाद कर जलवायु अनुकूल खेती, उन्नत बीज चयन, मौसम के अनुकूल फसल की बुआई एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दिए. सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान कृषि समन्वय अभियान कार्यक्रम 29 मई से 12 जून तक ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को उन्नत खेती कर अधिक उपार्जन के लिए खेतों में उपयुक्त खाद्य बीच के प्रयोग के बारे में जानकारी दें रहे हैं. जिससे किसानों को खेती कर अधिक उत्पादन हो सके. कहा किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का लाभ मिल रहा है सांसद ने किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने का आह्वान किया. कहा कि देश को मजबूत व सबल बनाने में किसानों का अहम योगदान होता है. किसान को अन्नदाता के रूप में भी जाना जाता है. जिले में 441 वर्मी कंपोस्ट बनाने का है लक्ष्य जिला कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार ने बताया किसानों के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चलाई है जिसका लाभ सीधे किसानों को पहुंचे इसके लिए किसानों से संवाद कर बेहतर खेती के टिप्स वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही है. खासकर किसानों को दलहन और तिलहन की खेती करने वाले किसानों को सरकार प्रोत्साहित कर रही है. जैविक कृषि प्रोत्साहन योजना में वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग करने के लिए कहा. इससे प्रति एकड़ 15 हजार रुपए तक का बचत हो सकता है. और इससे मिट्टी की भी शुद्धता बढ़ेगी. उन्होंने कहा सुपौल जिला को 441 वर्मी कंपोस्ट बनाने का लक्ष्य मिला है. इसका लाभ भी किसान ले सकते हैं. जैविक खेती के लिए एक एकड़ जमीन पर 400 रुपए सालाना सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्विनी कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतीश चन्द्रा, कृषि समन्वयक विजय कुमार यादव, एटीएम रमेश कुमार, दीप शीखा, किसान सलाहकार उमेश कुमार, रतन कुमार चौधरी, गीता कुमारी, अशोक कुमार मंडल सहित किसान हेम नारायण मंडल, सीताराम पासवान, ब्रह्मदेव ठाकुर, सत्यनारायण साह, शिवजी साह, नवीन गुप्ता, कुशेश्वर साह, असर्फी साह, शिवशंकर मंडल सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version