नगर पंचायत में आग से बचाव को लेकर अग्निशामक विभाग ने लोगों की दी जानकारी

अस्पताल में मौजूद चिकित्सक सौरभ सुमन ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

By RAJEEV KUMAR JHA | June 16, 2025 6:12 PM
feature

वीरपुर नगर क्षेत्र के कोसी क्लब के मैदान में रविवार को अग्निशमन विभाग के द्वारा आग से सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया गया. जहां ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सदस्यों के द्वारा मॉकड्रील आयोजन कर आग पर कैसे काबू पाया जाए को लेकर बताया गया. अग्निशमन विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने बताया कि वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लोगों को आग लगने के दौरान आग बुझाने के साथ- साथ बचाव कैसे किया जाए और अपनी सुरक्षा किस तरीके से हो सकती है इसके बारे में सिखाया गया है. बताया कि आग की लपटें निकलते समय जूट या सूती कपड़े को पानी में भिगोकर लपटों को बंद कर देना चाहिए. अगर कार्य के दौरान कही सिलेंडर में आग लग जाती है तो कपड़ा को पानी से गिला कर उसे सिलेंडर का आग बुझाने व बाल्टी का उपयोग कर आग पर काबू पाने का तरीका भी बताया गया. साथ ही आगजनी के समय लोगों को संयम रखते हुए आग बुझाने की कई अन्य जानकारी भी दी गई. मौके पर अग्निशमन विभाग के सहायक अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी ददन कुमार सिंह,सुबोध कुमार, राजा कुमार, आलोक कुमार, राजा कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version