जन सुराज की बैठक सम्पन्न, आगामी विस चुनाव को लेकर बनी रणनीति

बैठक में सदर अनुमंडल सहित जिले भर के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए

By RAJEEV KUMAR JHA | June 6, 2025 6:30 PM
an image

निर्मली. जन सुराज पार्टी की अनुमंडलीय स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय, निर्मली में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष चंदेश्वर यादव ने की, जबकि इसमें पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा विशेष रूप से उपस्थित रहे. उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बैठक में सदर अनुमंडल सहित जिले भर के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई तथा संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई. महासचिव सुभाष कुशवाहा ने कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार की जनता के लिए एक सकारात्मक और बेहतर राजनीतिक विकल्प बनकर उभर रही है. हमारा प्रयास है कि जन सुराज की सोच और नीतियों को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाया जाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने का आह्वान किया. इस अवसर पर जिला महासचिव नरेश नयन, जिला महिला अध्यक्ष नीलम सिंह, पवन गुप्ता, ब्रजेश यादव, महेंद्र मेहता, विक्रांत कुमार, अजीत कुमार, रामानंद यादव, प्रकाश चंद्र मेहता, निशा, महावीर प्रसाद मस्ताना, चंदन कुमार, दीपक मंडल, अशोक मेहता, सरवन कुमार, संजय यादव सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version