Jitan Sahani murder case: मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या, घर के अंदर मिला शव
Jitan Sahani murder case: वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गयी है. मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
By Ashish Jha | July 16, 2024 11:08 AM
Jitan Sahani murder case: दरभंगा. वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गयी है. सन आफ मल्लाह के नाम से प्रसिद्ध मुकेश सहनी के पिता का शव घर के अंदर बरामद हुआ है. जिले के बिरौल थाना अंतर्गत मुकेश सहनी के पैतृक आवास पर उनके पिता का शव बरामद हुआ है. मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पिता की हत्या की सूचना के बाद मुकेश सहनी मुंबई से दरभंगा के लिए निकल चुके हैं. शाम तक उनके गांव पहुंचने की उम्मीद है. इस मामले की जांच के लिए दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी गयी है. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल और तकनीकी कोषांग दरभंगा शामिल हैं.बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल भी मौके पर पहुंच गयी हैं. मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम दरभंगा के लिए रवाना हो गयी है.
बंद घर में मिला खून से लथपथ शव
दरभंगा के एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है. वह खुद दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि जीतन सहनी का शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला. जीतन सहनी का क्षत- विक्षत शव दरभंगा जिले के सुपौल बाजार में अफजला पंचायत स्थित घर के अंदर ही मिला है. वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता जीतन सहनी की चाकू से गोंदकर हत्या की गयी है. अपराधी ने चाकू से पेट फाड़ डाला है. उनके शरीर पर कई वार किया गया है. घर का मुख्य गेट बंद था.सुबह जब गेट काफी देर तक नहीं खुला तो लोगों ने पुलिस को खबर दी. माना जा रहा है कि हत्यारा घर के पीछे से घर में आया हो.
जीतन सहनी घर में अकेल रहते थे. मुकेश सहनी की मां का पहले ही निधन हो चुका है. उनके दोनों बेटे मुकेश सहनी और संतोष सहनी बाहर रहते हैं. एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है. वह भी बाहर ही रहती है. उनका जीवन बेहद सादा था. अपने बेटे के राजनीतिक या कारोबारी जगत से उनको कोई मतलब नहीं रहता था. मुकेश सहनी के पटना या मुंबई स्थित निवास पर भी वो कम ही जाते थे. उनकी हत्या से पूरा गांव स्तब्ध है. लोगों को कहना है कि उनकी हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है. उनका किसी से किसी प्रकार का विवाद नहीं था. उनकी हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पाताल से खोज कर निकाले जाएंगे अपराधी
घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना होगी तो कार्रवाई की जाएगी. जो भी अपराधी होंगे वो पकड़े जाएंगे. उन्हें पाताल से भी खोज कर निकाला जाएगा. मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि उनका ससुराल उसी गांव में है और उन्हें ससुराल से ही इस घटना की सूचना मिली है. वो दरभंगा के लिए निकल रहे हैं. उन्होंने आशंका जतायी है कि यह हत्या आसपास के लोगों के हाथों ही हुई होगी और इसके पीछे का कारण लूटपाट हो सकता है.
यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .