सेवा समायोजन की मांग को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर का आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल

प्रथम चरण में सबसे पहले कालाजार से सर्वाधिक प्रभावित गांव देवीपुर में छिड़काव कार्य शुरू किया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 22, 2025 7:07 PM
an image

सुपौल बिहार राज्य डाटा एंट्री, कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, जिला इकाई सुपौल की ओर से जिलाधिकारी को एक पत्र सौंप कर सूचित किया गया है कि बेल्ट्रॉन के माध्यम से विभिन्न विभागों, कार्यालयों, निगमों, बोर्डों, प्राधिकारों, आयोगों एवं अन्य सरकारी संस्थाओं में संविदा पर कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और आईटी बॉयज व गर्ल आगामी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. संघ के प्रदेश महासचिव के हवाले से बताया गया है कि यह हड़ताल लगभग दो दशक से लंबित सेवा समायोजन की मांग को लेकर की जा रही है. पत्र में कहा गया है कि इन संविदा कर्मियों की संख्या राज्यभर में लगभग 22 हजार है, जो पिछले 20 से 25 वर्षों से प्रदेश के सभी स्तरों के सरकारी कार्यालयों में महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं. इसके बावजूद अब तक सरकार द्वारा उनके सेवा स्थायीत्व या विभागीय समायोजन को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. संघ का कहना है कि बिहार सरकार एक ओर राज्य में नए पदों की बहाली और रोजगार सृजन की घोषणा कर रही है, लेकिन वर्षों से सिस्टम का हिस्सा बने इन बेल्ट्रॉन कर्मियों को स्थायी सेवा में समायोजित करने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. संघ ने इसे सरकार की दोहरी नीति बताया है. डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ ने यह भी कहा कि सभी कर्मचारी लंबे समय से ठेका व्यवस्था (आउटसोर्सिंग मॉडल) को समाप्त कर सेवा सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की उदासीनता ने उन्हें मजबूरन सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता चुनने पर विवश कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version