– सड़क जाम के मामले में 67 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज सुपौल पिपरा प्रखंड अंतर्गत महेशपुर पंचायत में 30 जुलाई 2025 को जन वितरण प्रणाली में अनियमितता को लेकर स्थानीय लाभुकों द्वारा किए गए सड़क जाम और शिकायतों के आधार पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के निर्देश पर पांच जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इन विक्रेताओं के खिलाफ लिखित शिकायतें अलग-अलग लाभुकों द्वारा की गई थी, जिनकी जांच के उपरांत यह कार्रवाई की गई. राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार जगहों पर हुआ था जाम जन वितरण प्रणाली की गड़बड़ियों से आक्रोशित ग्रामीणों ने महेशपुर पंचायत में चार अलग-अलग स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था. इस सड़क जाम के कारण हजारों की संख्या में यात्री, स्कूली बच्चे, मरीज और राहगीर घंटों फंसे रहे, जिससे विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी. सड़क जाम की घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 32 लोगों को नामजद तथा 35 अज्ञात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन की सख्ती से मचा हड़कंप जन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार और वितरण में अनियमितता को लेकर लोगों में पहले से ही रोष था. सड़क जाम जैसी घटना के बाद प्रशासन ने तेजी से जांच कर दोषियों पर सख्त कदम उठाए हैं. पांचों पीडीएस विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित होने से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है.
संबंधित खबर
और खबरें