सात नये जनवितरण प्रणाली दुकानों को दी जायेगी अनुज्ञप्ति : बीडीओ

सोहटा पंचायत में एक अनुज्ञप्ति गैर आरक्षित महिला के लिए,

By RAJEEV KUMAR JHA | August 4, 2025 6:55 PM
an image

छातापुर प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायत में रिक्त पडे़ सात जनवितरण प्रणाली दुकानों के लिए नई अनुज्ञप्ति हेतू आवेदन लिया जा रहा है. कोटिवार इच्छुक अभ्यर्थी त्रिवेणीगंज एसडीएम कार्यालय में विहित प्रपत्र के साथ अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. चार से 18 अगस्त तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित है. यह जानकारी बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित अपने वेश्म में दी. उन्होंने बताया कि लक्षमीनियां पंचायत में दो नई अनुज्ञप्ति के लिए एक गैर आरक्षित तथा दूसरा अनुसूचित जनजाति के लिए है. जीवछपुर पंचायत में एक अनुज्ञप्ति अत्यंत पिछड़ा कोटि, माधोपुर पंचायत में एक अनुज्ञप्ति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए, सोहटा पंचायत में एक अनुज्ञप्ति गैर आरक्षित महिला के लिए, महम्मदगंज में एक अनुज्ञप्ति गैर आरक्षित कोटि तथा राजेश्वरी पश्चिम में एक अनुज्ञप्ति अत्यंत पिछडा कोटि के लिए है. नई अनुज्ञप्ति हेतु विहित प्रपत्र अनुसूचि टू में आवेदन कर सकते हैं. अनुज्ञप्ति हेतु पात्रता के लिए विभाग के द्वारा मापदंड निर्धारित है. पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तीथि के अंदर अनुमंडल कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version