जलजमाव व कीचड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

आम लोगों, विद्यार्थियों, कार्यालय कर्मियों, राहगीरों व वाहन चालकों के लिए आवागमन बेहद कष्टदायक हो गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 3, 2025 7:31 PM
an image

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद त्रिवेणीगंज व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. आम लोगों, विद्यार्थियों, कार्यालय कर्मियों, राहगीरों व वाहन चालकों के लिए आवागमन बेहद कष्टदायक हो गया है. विशेषकर त्रिवेणीगंज-शंकरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर वार्ड नंबर 19 स्थित निपेनिया गांव के पासवान टोला के समीप जलजमाव की हालत बेहद गंभीर हो चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई लगातार घटती जा रही है, जिससे छोटे और बड़े वाहनों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने त्रिवेणीगंज प्रखंड की चार पंचायतों को मिलाकर नगर परिषद का दर्जा तो दे दिया और चुनाव भी संपन्न करा लिया, लेकिन विकास के नाम पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. मुख्य बाजार में पंचायत योजना के तहत बने कुछ पुराने नालों की तो सफाई की गई, जिससे एनएच 327 ई पर खादी भंडार से ब्लॉक चौक तक जलजमाव की समस्या से कुछ हद तक राहत मिली है. लेकिन अन्य प्रमुख सड़कों, जैसे मेला ग्राउंड रोड और धर्म कांटा के पास की स्थिति बदतर बनी हुई है. इन क्षेत्रों में नाले नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना रोड और एमजी रोड में हाल ही में नए नाले बनाए गए हैं, लेकिन नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में अब भी जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. पुराने नालों की स्थिति भी जर्जर है और सफाई न होने के कारण उनकी उपयोगिता भी सीमित हो गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version