नव निर्मित शवदाह गृह को लायंस क्लब ने प्रदान किया दो स्ट्रेचर, लोगों ने की सराहना

मृत शरीर को शव पूजा स्थल से शवदाह गृह तक ले जाने के लिए कोई व्यवस्था न होने से

By RAJEEV KUMAR JHA | July 28, 2025 7:19 PM
feature

सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 व 16 के मध्य नव निर्मित शवदाह गृह पर जहां अब बिजली से शव दाह संस्कार के साथ ही कम लकड़ी से अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध हो गई है. वहां अभी एक साथ सुथरे माहौल में परिजनों का अंतिम संस्कार किया जा सकता है. फिर भी अभी वहां और सुधार होने की ज़रूरत है. परिसर में स्ट्रेचर की उपलब्धता नहीं थी. जो कि जरूरत महसूस होते ही लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा दो पीस स्ट्रेचर तत्काल उपलब्ध करवाया गया. लायंस क्लब के संयोजक धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने बताया कि बीते दिन अंतिम संस्कार में शहर के गणमान्य एवं हम कुछ लायंस सदस्यगण भी शामिल थे. वहां एक कमी हम सबों ने महसूस किया की मृत शरीर को शव पूजा स्थल से शवदाह गृह तक ले जाने के लिए कोई व्यवस्था न होने से, उतने दूर तक नंगे शव को उठा कर ले जाने में अच्छा महसूस नहीं हुआ. अतः हमारी संस्था लायंस क्लब सुपौल इस असुविधा को दूर करने के लिए आगे आकर दो स्ट्रेचर की व्यवस्था किया है. जो सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव की उपस्थिति में इस शवदाह गृह के केयर टेकर को सुपुर्द किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब के चार्टड प्रेसिडेंट डॉ ओ पी अमन के साथ वर्तमान अध्यक्ष तपेश्वर मिश्रा, सचिव डॉ आर के यादव, सरवन मोहनका, मुकेश अग्रवाल पप्पू, विजय झा, मुकेश जैन, प्रमोद यादव के साथ शहर के गणमान्य भी उपस्थित रहे. इस छोटे सहयोग के लिए संस्था को समाजसेवी मणिभूषण सिंह एवं सुनील चौधरी से काफ़ी प्रेरणा मिली. मुख्य पार्षद ने इस सहयोग के लिए लायंस क्लब सुपौल को धन्यवाद दिया. कहा कि यह संस्था सामाजिक कार्यों में सदा सहयोग करते रहती है. लायंस क्लब सुपौल के अध्यक्ष एवं सचिव ने मुख्य पार्षद से इस परिसर में अतिशीघ्र उच्च क्षमता वाले जेनरेटर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version