माई-बहिन मान योजना महिलाओं के लिए साबित होगी वरदान

कांग्रेस महिलाओं की भागीदारी को उचित पैमाने पर पहुंचाने की कोशिश करती रहती है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 4, 2025 7:25 PM
an image

छातापुर. मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को माई बहिन मान योजना को लेकर प्रेसवार्ता की गई. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चुनचुन कुमार ने कहा कि माई बहन मान योजना बिहार की महिलाओं के लिए एक अति लाभकारी योजना है. इस योजना के द्वारा सभी जरूरतमंद महिलाओं को हमारी सरकार बनने पर 25 सौ प्रति माह दिया जाएगा. यह राशि महिलाओं को घर चलाने बच्चों का ट्यूशन फीस भरने एवं पारिवारिक सदस्यों का इलाज कराने में मददगार साबित होगी. महिला पर्यवेक्षिका ज्योति खन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओं की हक व हिस्सेदारी की बात करती रही है. कांग्रेस महिलाओं की भागीदारी को उचित पैमाने पर पहुंचाने की कोशिश करती रहती है. जिस तरह कर्नाटक एवं हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की भागीदारी की बात की गई और सरकार आने पर उसे पूरा भी किया गया. उसी तरह बिहार में भी महिलाओं को 25 सौ रुपया प्रति माह देकर उनको सशक्त एवं आर्थिक मजबूती देने का काम करेगी. जिससे महिलाओं का मान बढ़ेगा और जरूरतमंद महिलाएं अपनी आवश्यकताओं को पूरी कर सकेगी. प्रेसवार्ता में प्रखंड अध्यक्ष प्रो सच्चिदानंद यादव, पंचायती राज के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन, रूपेश सिंह, युवा प्रखंड महासचिव रूपेश आनंद, प्रभाकर कुमार शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version