बलुआ बाजार में भीषण अगलगी, 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख

इस घटना में लगभग 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 12, 2025 6:27 PM
feature

बलुआ बाजार. ललितग्राम थाना क्षेत्र के क्वार्टर चौक स्थित बलुआ बाजार में बुधवार देर रात एक भीषण अगलगी की घटना में दो कपड़े की दुकान सहित चार अन्य दुकानों को नुकसान पहुंचा. इस घटना में लगभग 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे की है, जब अचानक कपड़ों की दुकानों से धुआं और आग की लपटें उठने लगी. देखते-देखते दो दुकानों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और दो अन्य को आंशिक क्षति पहुंची. सबसे अधिक नुकसान मनीष कुमार मेहता की कपड़ा दुकान को हुआ, जहां लाखों रुपए के कपड़े और गल्ले में रखे 50 हजार रुपये नकद जलकर खाक हो गए. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दो दिन पूर्व ही लगभग दो लाख रुपए मूल्य का नया माल मंगाया गया था, जो पूरी तरह जल गया. स्थानीय लोगों ने जैसे ही दुकान से आग की लपटें उठती देखीं, तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही ललितग्राम और आसपास के थाना क्षेत्रों से दमकल की कई गाड़िया. मौके पर पहुंचीं. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित वजह माना जा रहा है. चूंकि घटना रात के समय हुई, जब दुकानें बंद थीं, इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित दुकानदारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. इस संबंध में ललितग्राम थाना और अनुमंडल कार्यालय को आवेदन सौंपा गया है. सीओ राकेश कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा जा रहा है. क्षति का आकलन और आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version