– अनुपस्थित कर्मियों की रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश सरायगढ़. जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लगभग दो दर्जन कर्मी अनुपस्थित पाए गए. अंचल कार्यालय में कार्यपालक सहायक सचिन कुमार, अंचल अमीन कैलाश शर्मा, प्रीति कुमारी, परिचारी मो रब्बान, प्रखंड कार्यालय में सहायक लिपिक पवन कुमार राम, दीपक कुमार यादव, प्रखंड स्वच्छता कोऑर्डिनेटर अजय ठाकुर, आईटी सहायक राजेश कुमार, अंकेक्षक आशीष कुमार, कार्यालय परिचारी सरयुग चौधरी, कार्यपालक सहायक किशोर कुमार, विद्यानंद पासवान, स्वच्छता कार्यपालक सहायक तनीषा कुमारी, मो अब्दुल कलाम अनुपस्थित पाए गए. वहीं सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया. प्रभारी सीडीपीओ रंजना कुमारी से पूछताछ किया गया. जिसमें सीडीपीओ ने कहा कि महिला पर्यवेक्षिका बबीता कुमारी, रंजू कुमारी और रोशन जहां छुट्टी में हैं. डीएम ने कहा कि एक साथ तीन महिला पर्यवेक्षिका को क्यों छुट्टी दी गई है. डीएम ने प्रभारी सीडीपीओ रंजना कुमारी को अविलंब छुट्टी के बारे में रिपोर्ट देने को कहा. इसके बाद डीएम मनरेगा कार्यालय पहुंचे तो पीओ बसंत कुमार, पीटीआई अशोक कुमार उपस्थित थे. जबकि मनरेगा कार्यालय में ताला लटक रहा था. सभी मनरेगा कर्मी अनुपस्थित थे. डीएम ने पीओ बसंत कुमार को कार्यालय से अनुपस्थित मनरेगा कर्मियों के बारे में पूछताछ किया. अनुपस्थित मनरेगा कर्मियों का रिपोर्ट जिला भेजने का निर्देश दिया. डीएम ने निरीक्षण के बाद बीडीओ अच्युतानंद को अनुपस्थित कर्मियों का रिपोर्ट जिला भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. डीएम के अचानक औचक निरीक्षण से प्रखंड अंचल कार्यालय में के कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें