– राजनीतिक दल से वैश्य समाज को नहीं मिला टिकट तो निर्दलीय उम्मीदवार है तैयार छातापुर प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत में शुक्रवार को वैश्य समाज के लोगों की बैठक हुई. युवा समाजसेवी अंजीत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी नौ मार्च को बलुआ में प्रस्तावित वैश्य अधिकार रैली को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र में वैश्य समाज की संख्या सबसे अधिक है. इसके बावजूद किसी भी राजनीतिक दल ने अब तक यहां से वैश्य समाज के लोगों को टिकट नहीं दिया. ऐसे में सबसे बड़ी आबादी होने के बावजूद वैश्य समाज खुद को राजनीति में उचित भागीदारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि लगातार उपेक्षा के कारण अब वैश्य समाज बंधुआ मजदूर की तरह वोट नहीं करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि नौ मार्च को बलुआ में आहूत रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज के लिए राजनीतिक दलों से प्रतिनिधित्व की मांग करना है. अगर राजनीतिक दल टिकट देने में आनाकानी करते हैं तो वैश्य समाज के सम्मान में वे खुद छातापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में तैयार हैं. उन्होंने 09 मार्च को रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील भी की. बैठक में श्याम कुमार गुप्ता, दिलीप साह, बीरेंद्र साह, सदानंद साह, टुनटुन साह, गुरुलाल साह, मुन्ना कुमार गुप्ता, सुमन साह, पंकज कुमार गुप्ता, उपेन्द्र साह, ब्रह्मदेव साह, शंभू साह, किशुनदेव साह मुख्य रूप से मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें